Sunday, March 16, 2025
Homeकांगड़ाधर्मशाला : एचआरटीसी बस पेड़ में टकराई .. 25 लोग थे...

धर्मशाला : एचआरटीसी बस पेड़ में टकराई .. 25 लोग थे सवार

धर्मशाला :  मैक्लोडगंज-धर्मशाला मार्ग पर एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। केंद्रीय विद्यालय के गेट के साथ बस पेड़ से जा टकराई। यदि बस पेड़ से न टकराती तो सीधे नाले में गिर सकती थी, ऐसे में भारी जानी नुकसान हो सकता था। हादसे में बस का आगे का हिस्‍सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया है।

हालांकि, गनीमत रही है कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसा सुबह दस बजे के करीब हुआ। बस मैक्लोडगज से धर्मशाला आ रही थी। बस में 25 के करीब सवारियां थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। एचआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। एचआरटीसी की बसें इन दिनों लगातार हादसों का शिकार हो रही हैं।

Most Popular