Thursday, September 19, 2024
Homeशिमलाहिमाचल ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ व् हिमाचल प्रदेश ग्रामीण ऑफिसर का...

हिमाचल ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ व् हिमाचल प्रदेश ग्रामीण ऑफिसर का क्षेत्रीय अधिवेशन संपन्न

शिमला : हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ व् हिमाचल प्रदेश ग्रामीण ऑफिसर का क्षेत्रीय अधिवेशन होटल रॉकी नाव शिमला में सम्प्पन हुआ । इस अधिवेशन में इस क्षेत्र के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।।
अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि डी सी शर्मा ( कार्यकारी अध्य्क्ष भारतीय मजदूर संघ व् प्रदेश अध्यक्ष बैंक ऑफिसर ऑर्गनाइजेशन ने शिरकत की। अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के शिमला इकाई प्रमुख दिनेश शर्मा, व् मुख्य तौर पर भारतीय मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को संबोधित कियाl
इस अधिवेशन में में उपस्थित सदस्यों ने सभी लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की व् निर्णय लिया गया कि अगर प्रबंधक वर्ग उक्त मांगों जैसे की केशियर भत्ता , पेट्रोल सुविधा, लीज डीड व् सफाई कर्मचारियों का संदेश वाहकों के रिक्त पदों पर समायोजन इत्यदि को न माना तो बैंक के समस्त कर्मचारी आंदोलन का रुख करेंगे।।
अधिवेशन में क्षेत्रीय स्तरीय कार्यकरणी सोलन का गठन किया गया । ऑफिसर ऑर्गनाइजेशन के अध्य्क्ष पद पर योगेश , सचिव संदीप कुमार, व् अन्य कार्यकरणी का गठन किया गया।।
कर्मचारी संघ में अध्यक्ष कृष्ण लाल, सचिव शिवनाथ जयसवाल को नियुक्त किया गया।।

Most Popular