Friday, November 8, 2024
Homeहमीरपुरहमीरपुर .. निजी बस और स्कूटी में टक्कर महिला की मौत

हमीरपुर .. निजी बस और स्कूटी में टक्कर महिला की मौत

हमीरपुर : हमीरपुर में सीएमओ कार्यालय के पास शनिवार दोपहर को निजी बस और स्कूटी में टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। बता दें कि टक्कर के बाद महिला बुरी तरह से घायल हो गई थी, जिसे उपचार के लिए मैडीकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था लेकिन उसने बड़सर के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया और महिला स्कूटी में ही फंस गई थी। हालांकि महिला ने हैल्मेट पहन रखा था लेकिन बावजूद इसके महिला को सिर में व शरीर में गंभीर चोटें आई थीं।
जानकारी के अनुसार महिला मनीषा पत्नी अंकित गांव संधोल की रहने वाली थी, जिसकी 8 माह पहले की शादी हुई थी। वह निजी बीएड कॉलेज में बीएड कर रही थी। रिश्तेदार ने बताया कि महिला पिछले कुछ दिनों से हमीरपुर के नजदीक ही रह रही थी। थाना प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि हादसे के बाद घायल महिला को मैडीकल कॉलेज हमीरपुर से पीजीआई रैफर कर दिया था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला के शव को वापस लाया जा रहा है।

Most Popular