Sunday, September 15, 2024
Homeहमीरपुरhamirpur : नदी का जलस्तर बढने से बीच में फसें प्रिंसिपल और...

hamirpur : नदी का जलस्तर बढने से बीच में फसें प्रिंसिपल और छात्र

जिला हमीरपुर के गलोड़ क्षेत्र में खड्ड पार करते एक स्‍कूल के प्रधानाचार्य समेत स्‍टाफ और कुछ विद्यार्थी फंस गए। अचानक खड्ड का पानी बढ़ने से वे बीच में फंस गए। इस दौरान स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर खुद बचाव कार्य शुरू किया। कुछ देर में ही पुलिस व प्रशासन भी पहुंच गए व करीब दो घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर हरेटा के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सहित अध्यापक व एक विद्यार्थी खड्ड पार कर रहे थे, अचानक जलस्‍तर बढ़ने से वे मझधार में फंस गए। दोनों तरफ अचानक पानी का बहाव बढ़ गया। लेकिन गनीमत रही कि सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। प्रिंसिपल के अलावा शारीरिक शिक्षक पवन कुमार और 11वीं का छात्र अनुराग कुमार खड्ड में फंस गए थे। हमीरपुर में दो दिन से बारिश जारी है। इस कारण शहर की नालियां भी नालों का रुप ले चुकी हैं। हमीरपुर शहर में नालियों का पानी दुकानों के अंदर घुस रहा है।

Most Popular