Saturday, September 14, 2024
Homeहमीरपुरशादी का झांसा दे हमीरपुर की युवती से हुआ दुष्कर्म ...

शादी का झांसा दे हमीरपुर की युवती से हुआ दुष्कर्म -शिकायत के बाद सरकाघाट के युवक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज


रजनीश शर्मा

हमीरपुर :
शादी का झांसा दे सरकाघाट के एक युवक द्वारा हमीरपुर की एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत के बाद महिला थाना हमीरपुर में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। नेपाली मूल की पाँच वर्ष की बच्ची से हुए दुष्कर्म मामले के बाद एक सप्ताह में रेप का यह दूसरा मामला सामने आया है।
वीरवार को दर्ज हुए मामले में एक 25 वर्ष की युवती ने सरकाघाट ज़िला मंडी के एक व्यक्ति पर उसके साथ बालात्कार करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार युवक ने हमीरपुर की युवती को शादी करने का वादा किया था, जिसके बाद उनके बीच शारीरिक संबंध बने थे । युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बाद में युवक ने शादी करने से मना कर दिया ।

प्रारम्भिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ आई.पी.सी. की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि एक युवक के ख़िलाफ़ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Most Popular