Thursday, October 10, 2024
Homeऊनाfacebook : दोस्ती के नाम पर महिला शिक्षक से ठगे 25 लाख

facebook : दोस्ती के नाम पर महिला शिक्षक से ठगे 25 लाख

पुलिस थाना ऊना के तहत पड़ते एक सरकारी स्कूल की मुख्याध्यापिका ने फेसबुक पर दोस्ती कर अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो लिया है। पीड़िता ने करीब 25 लाख की जमापूंजी गंवा ली है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस के पास कर दी है। जानकारी के अनुसार शातिर युवक ने महिला के साथ खुद को यूके निवासी बताया और हेराफेरी कर ठगी का शिकार बनाया।

फेसबुक पर गहरी दोस्ती होने के चलते महिला को उस पर विश्वास हो गया और महिला को झांसे में लेकर उससे करीब 25 लाख की ठगी की है। जब तक महिला को ठगी का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हैरानी की बात यह है दूसरों को ज्ञान देने वाले शिक्षक किस तरह ठगी का शिकार हो गयी। उधर एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Most Popular