Thursday, September 19, 2024
Homeशिमलागैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ निदेशालय इकाई चुनाव 29 जून को -महिलाओं ने...

गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ निदेशालय इकाई चुनाव 29 जून को -महिलाओं ने भी पेश की दावेदारी

शिमला :गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ निदेशालय इकाई के लिए चुनाव 29 जून को होने जा रहे हैं l जिसके लिए चुनाव की प्रकिया शुरू हो चुकी है l पिछले कल नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है l बता दे कि यह चुनाव 15 पदों के लिए होने जा रहा है जिसमें अभी तक 44 नामांकन भरे गए है l जिसमें दो महिला कर्मियों द्वारा भी नामांकन भरा गया है l

जानकारी के अनुसार 26 जून को नाम वापिस लेने के बाद उसी दिन अंतिम सूची प्रदर्शित कर दी जाएगी l

Most Popular