Friday, December 13, 2024
Homeबिलासपुरक्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की टैक्सी परमिट गाड़ी के ड्राईवर ने नशे की...

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की टैक्सी परमिट गाड़ी के ड्राईवर ने नशे की हालत में की पर्यटकों से बदतमीजी

बिलासपुर : बिलासपुर जिला मुख्यालय पर आज करीब 11 बजे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की टैक्सी परमिट की कार चलाने वाले ड्राइवर ने कथित तौर पर नशे की हालात में हंगामा कर दिया। बीच सड़क में गाड़ी पार्क करके कॉलेज चौक पर ड्राइवर ने मौके पर हाईवे पर मौजूद पर्यटकों से बदतमीजी कर दी।

इस दौरान उसने एक पर्यटक की कार में तोड़फोड़ कर दी जिससे गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है। कुछ दोपहिया वाहन चालकों के साथ भी वह धक्कामुक्की करने लगा जिससे मौके पर जाम लग गया। गुस्साई भीड़ ने काफी देर तक ड्राइवर को पीटा। पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस के आटे ही वह पुलिस के साथ बहस करने लगा और पुलिस कर्मियों के साथ भी हाथापाई पर उतर आया।

पुलिस ने उसे जबरन गाड़ी में डाला और बिलासपुर सदर थाने की हवालात में बंद कर दिया है। उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। ड्राइवर का नाम पवन कुमार है और वह आरटीओ बिलासपुर सिद्धार्थ आचार्य का ड्राइवर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन ड्राइवर की इस हरकत के कारण काफी देर तक पर्यटकों को दहशत झेलनी पड़ी।

Most Popular