Sunday, July 13, 2025
Homeशिमलाराजनैतिक प्रतिशोध की भावना से न करे विपक्ष कार्य .. आज तक...

राजनैतिक प्रतिशोध की भावना से न करे विपक्ष कार्य .. आज तक किसी की सहायता करते नही देखा विपक्ष को : मुख्यमंत्री

शिमला : कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में देश चीन पर निर्भर था। मगर आज पीएम मोदी के नेतृत्व में इस देश में केवल 2 महीने में पीपीई किट बनाने की 300 से अधिक यूनिट खड़ी हो गई। संकट में अपने पांव पर खड़े होना बड़ी बात है। सीएम जयराम ठाकुर ने वीरवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल की यदि बात करें तो शुरू में कोरोना मामले शून्य हो ही गये थे, मगर हिमाचल के बच्चे दूसरे राज्यों में फंसे थे उन्हें वापिस हिमाचल लाने के सरकार ने प्रयास किये। ऐसी परिस्थिति जब संकट का समय हो तो किसी भी व्यक्ति के मन की इच्छा अपने घर जाने की होती है।
हम उन्हें लेकर आये और कोरोना के मामले भी बढ़े

सरकार ने उन्हें घर नही भेजा जिसके परिणामस्वरूप कम्युनिटी स्प्रेडिंग नहीं हुई। हिमाचल में कुल 1 लाख 70 हजार लोग बाहर से लाए गए । जिसमें कुल खर्च इस प्रकार रहा 13 ट्रैन से 6115 लोग आएं जिस पर 51 लाख खर्च किया।
2200 बसों से 45 हजार लोग लाये जिस पर साढ़े 3 करोड़ खर्च किया। कोरोना के कुल मामलों के सम्बन्ध में की बात की जाए तो हिमाचल में 361 कुल मामले है जिसमें एक्टिव केस 206 है। लैब टेस्टिंग की क्षमता 1400 से 1500 हो गई है। रिकवरी रेट हिमाचल के 40 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से लाये गए लोगों की बात करें तो हिमाचल में महाराष्ट्र से 161 व दिल्ली से आये 86 लोग कोरोना पॉजिटिव आये।
उन्होंने कहा अनलॉक का पहला चरण शुरू हो गया है। और सरकार ने एक जगह केंद्रित होकर काम किया।
आईएनएस सी वोट सर्वे में हिमाचल 7वें रैंक पर रह है। भाजपा शासित राज्यों में हिमाचल पहले नम्बर पर रहा। हिमाचल में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान को मोदी ने सराहा है।

सीएम ने कहा कि जब प्रदेश इतने संकट से गुजर रहा है बावजूद इसके विपक्ष सिर्फ राजनीति करता रहा। ज़मीन पर किसी को मदद करते नहीं देखा। मगर कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने हाई कमान को 12 करोड़ का बिल भेज दिया। सीएम ने कहा केंद्र से पैसा लेकर अध्यक्ष इस पैसे को कहां खर्च करना चाहते है।
पटवारी भर्ती मामले पर भी उन्होंने कहा कि न्यायालय से क्लीन चिट मिल गई है, बे वजह मामले को तूल देने वाला विपक्ष अब क्या कहेगा। विपक्ष के पास कोई जवाब नहीं। दूध का दूध पानी का पानी हो गया है। सीएम ने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार की कतई भी गुंजाइश नहीं है। सेनेटाइजर मामले में पेमेंट होती इससे पहले सरकार ने एक्शन लिया है।
पीपीई किट खरीद में कोई अनियमितता नहीं बरती गई है। वायरल ऑडियो सिर्फ दो लोगों के बीच का मामला है। सरकार ने पता लगते ही निदेशक पर कार्रवाई की है। गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर रहे, निलंबन भी कर रिया गया। सीएम ने कहा भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गुमनाम पत्र से वेंटिलेटर खरीद का मामला सामने आया । जिसमें साढ़े तीन लाख का वेंटिलेटर 10 लाख में खरीदने के आरोप लगाए।परन्तु ये आरोप भी आधारहीन है l
सीएम ने कहा हर रोज 5 से 7 पत्र बिना नाम पत्र के मिलते है। आजकल ऐसे ही पत्र लेकर विपक्ष के लोग राज्यपाल के जा रहे है कभी सीएम से इस्तीफा मांग रहे हैं।आजकल ऐसे ही पत्र लेकर विपक्ष के लोग राज्यपाल के जा रहे है कभी सीएम से इस्तीफा मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और विपक्ष झूठे आरोप लगाएगा तो मानहानि का दावा करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भी सरकार के पास बीसों गुमनाम पत्र आते है। लेकिन ऐसे गुमनाम पत्रों के आधार पर कार्रवाई करना उचित नहीं है। ऐसे में किसी गुमनाम पत्र के आधार पर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल न उठाएं। सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि क्वारन्टीन डेस्टिनेशन के लिए हिमाचल बहुत अच्छी जगह है। कई राज्यों ने पेड क्वारन्टीन व्यवस्था शुरू भी कर दी है। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन अभी हिमाचल में नहीं है।

Most Popular