Thursday, December 12, 2024
Homeमंडीसिलेंडर फटने से लगी आग में पिता -बेटी की मौत

सिलेंडर फटने से लगी आग में पिता -बेटी की मौत

सरकाघाट की कसमैला पंचायत के भद्रवाणी गांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने से दिव्यांग बेटी समेत पिता मेहर चंद की मौत हो गई। मेहर चंद की पत्नी इस हादसे में बाल-बाल बच गई। सिलेंडर के ब्लास्ट होने से घर भी जलकर राख हो गया है। हादसे से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मेहरचंद पुत्र मेघू राम (62) और उसकी पत्नी कैलाशी देवी (60) व 35 वर्षीय दिव्यांग अविवाहित बेटी ममता देवी घर की खिड़की के निकट बैठी हुई थी। रोजाना की तरह मेहर चंद की पत्नी ने सुबह उठकर चाय बनाना शुरू कर दी। इसके बाद वह शौचालय के लिए रसोई घर से बाहर की तरफ चली गई। अचानक रसोईघर में गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। खिड़की के पास बैठी बेटी ममता ने शोर मचाया। घर के आंगन में टहल रहे मेहरचंद ने आवाज सुनते ही रसोई घर के लिए दौड़ लगाई।

रसोईघर में उसने देखा कि सिलेंडर को आग लगी हई है। जान की परवाह न करते हुए वह सिलेंडर में भड़की आग को बुझाने में जुट गया। लेकिन इस बीच जोरदार ब्लास्ट होने से बाप-बेटी की मौत हो गई। जोरदार धमाके से घर की छत भी उड़ गई। धमाके की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पंचायत प्रधान रामदास की सूचना पर हटली पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची। पंचायत प्रधान रामदास ने बताया हादसे में बाप-बेटी की मौत के साथ-साथ करीब बीस लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। एसडीएम बालकृष्ण चौधरी ने बताया पीडि़त परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

Most Popular