शिमला हिमाचल प्रदेश में शनिवार को छह बुजुर्गों की कोरोना से मौत हो गई। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शनिवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई । धर्मपुर के कोट की 95 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला ने सुबह आठ बजे दम तोड़ दिया। महिला को 26 नवंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था।वहीं सुंदरनगर के जडोल निवासी 70 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की भी सुबह सात बजे मौत हो गई। बुजुर्ग को सुंदरनगर अस्पताल से रेफर किया गया था। मंडी जिले में अब तक कोरोना से 80 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक माह में ही 40 लोगों की मौत यहां हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज की ही बात करें तो यहां 151 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीवानंद चौहान ने दो मौत की पुष्टि की है। कांगड़ा जिले में परागपुर की 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला, योल अस्पताल में 91 वर्षीय बुजुर्ग और पालमपुर अस्पताल में 94 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। चंबा जिले में किहार की 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। चिंतपूर्णी के भाजपा विधायक बलबीर सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में यह जानकारी शेयर की है। कांगड़ा 92, मंडी 68 और चंबा में 7 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।
Trending Now