Sunday, September 14, 2025
Homeकुल्लूरोहतांग दर्रे और लाहुल-स्पीति में बर्फबारी होने से कड़कड़ाती ठंड शुरू

रोहतांग दर्रे और लाहुल-स्पीति में बर्फबारी होने से कड़कड़ाती ठंड शुरू

रोहतांग दर्रे की ओर जाने वाले मार्ग पर बर्फबारी का मनमोहक दृश्य

लगातार बर्फ़बारी के चलते गुलाबा से आगे नहीं जा पाए वाहन

रेणुका गौतम, मनाली :  लगातार बर्फबारी के चलते बंद हुए रोहतांग दर्रे की बहाली के पहले दिन ही पर्यटक गुलाबा से आगे नहीं जा पाए। गौरतलब है कि प्रशासन ने डेढ़ महीने बाद आज से रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए खोल दिया था, लेकिन खराब मौसम के चलते रोहतांग दर्रे के दीदार को उत्सुक पर्यटक वहां नहीं पहुंच पाए। हालांकि पहले दिन वाहन चालकों व पर्यटकों द्वारा कुछ ऑनलाइन परमिट्स भी बुक करवा लिए गए थे। लेकिन सुबह से ही मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए और जोखिम को देखते हुए पुलिस ने गुलाबा से आगे वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी। 

तकरीबन सुबह11 बजे के बाद रोहतांग दर्रे में बर्फ़बारी शुरू हो गई थी। दोपहर बाद राहनीनाला सहित पर्यटन स्थल मढ़ी, ब्यास नाला व गुलाबा में भी बर्फ़बारी शुरू हो गई। वाहन चालक खेम, रोशन व सुरेन्द्र ने बताया कि वह पर्यटक लेकर मढ़ी की ओर रवाना हुए थे पर खराब मौसम बाधा बन गया। रोहतांग की ओर न जा पाने के चलते पर्यटकों के चेहरे पर हताशा साफ तौर पर देखने को मिली। उपरोक्त वाहन चालकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मौसम मेहरबान रहा तो आने वाले समय में रोहतांग की वादियां पर्यटकों से  गुलजार होंगी।

एसडीएम मनाली डा. सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों के लिए मढ़ी बहाल कर दिया है। उन्होंने बताया हालांकि मढ़ी की ओर पर्यटकों की आवाजाही भी कुल मिलाकर मौसम पर ही निर्भर रहेगी। 

रोहतांग दर्रे के लिए जाने वाले मार्ग पर बर्फबारी का मनमोहक दृश्य

Most Popular