कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव में बादल फटने से पलचान में भारी तबाही हुई है। बादल फटने से ग्रामीणों में डर का माहौल है।
बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी ढह गया है। इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी काफी नुकसान हुआ है।
मलबा सड़क पर आ जाने से मनाली लेह सड़क मार्ग भी पूरी तरह से बंद हो गया है। मलबे में बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आने के चलते फिलहाल दोपहर तक रोड के खुलने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में सड़क के दोनों और गाड़ियां फंस गई हैं।इसके अलावा लाहौल घाटी का संपर्क भी अब मनाली से कट गया है।
हालांकि, प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और BRO के अधिकारियों के साथ सड़क बहाल करने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि बीते शनिवार को सिरमौर जिला के रेतुआ गांव में बादल फटा था। इस आसमानी कहर ने एक व्यक्ति की जान भी ले ली थी। बादल फटने की घटना का पता चलते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई। बादल फटने से बड़ी मात्रा में पानी और मलबा बह आया।