बिलासपुर
हरिपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक नाबालिग लड़की ने परीक्षा के दबाव के कारण फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार उक्त लड़की की 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं थी, जिसके दबाव में उसने यह कदम उठाया। परिजनों के बयान के मुताबिक उक्त लड़की रात को अपनी परीक्षा को लेकर काफी चिंतित थी तथा अपने परिजनों से अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए सवाल जवाब को लेकर चर्चा कर रही थी। इस दौरान वह अपनी छोटी बहन के साथ कमरे में सोने चली गई, जहां पर दोनों बहनें इकट्ठी सोती थीं। जब सुबह उसकी छोटी बहन उठी तथा कमरे से निकल कर बाहर जाने लगी तो साथ वाले कमरे में अपनी बहन को गले में दुपट्टा डाले हुए पंखे के साथ लटका हुआ पाया। उसने यह देखकर शोर मचाया, इस दौरान सभी घर वाले इकट्ठे हो गए। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी सुशील कुमार ने अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा है।उधर डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि शव का देहरा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।