Friday, November 8, 2024
Homeशिमलाचीफ सक्रेटरी बी के अग्रवाल जायेंगे दिल्ली ..ढूंढना होगा नया चीफ सक्रेटरी

चीफ सक्रेटरी बी के अग्रवाल जायेंगे दिल्ली ..ढूंढना होगा नया चीफ सक्रेटरी

शिमला : विनीत चौधरी के बाद चीफ सक्रेटरी बने बी के अग्रवाल दुबारा सेन्ट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली जा रहे है l बुधवार देर शाम बी के अग्रवाल के डेपुटेशन पर जाने के आग्रह को मिनिस्टरी ऑफ़ पर्सनल सेंटर गवर्नमेंट ने मंजूरी दे दी है l इसके बाद अब प्रदेश को नया चीफ सक्रेटरी मिलेगा l कई अहम विभागों का जिम्मा संभाल रहे श्री कान्त बाल्दी अगले चीफ सक्रेटरी होंगे l हालांकि इस दौड़ में श्री कान्त बाल्दी की ही तरह प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में मजबूत माने जाने वाले रामसुभग सिंह भी दौड़ में है l डेपुटेशन पर दिल्ली जा रहे बी के अग्रवाल चीफ सक्रेटरी का अहोदा संभालने से पहले भी सेन्ट्रल डेपुटेशन पर केंद्र सरकार में ही थे l प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद विनीत चौधरी चीफ सक्रेटरी बने थे l उनके रिटायर होने के बाद सेन्ट्रल डेपुटेशन से लौटे बी के अग्रवाल चीफ सक्रेटरी बने थे l बी के अग्रवाल का सेवाकाल अभी भी तीन साल का बचा है अग्रवाल 2022 में रिटायर होंगे l

Most Popular