रेणुका गौतम, कुल्लू : जनसेवा के प्रति समर्पित एवं मधुर भाषी सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र वीरवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। हालांकि इनका कार्यकाल 2 महीने पहले पूर्ण हो गया था, लेकिन पिछली सरकार ने इनके अच्छे कार्यों को देखते हुए सेवाविस्तार किया था।
अपने मिलनसार स्वभाव एवं सेवा भावना के चलते डॉ सुशील चंद्र की जनता में एक विशेष पहचान है। क्योंकि वह गरीबो की सहायता करने में हमेशा आगे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों सहित पूरे स्टाफ के सदस्यों के साथ हमेशा इनके संबंध बहुत मिलनसार रहे हैं। इतना ही नहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ भी इनके मिलनसार एवं मददगार स्वभाव की हमेशा तारीफ की जाती रही है। आम आदमी के सच्चे हमदर्द कहलाए जाने वाले डॉ० सुशील चंद्र कोरोना काल में स्वयं संकट की घड़ी में भी समय-समय पर कुल्लू अस्पताल में मरीजों का हाल जाना करते थे । यानी कम शब्दों में कहे तो डॉक्टर सुशील चंद्र मानवता के एक बेहतर उदाहरण और प्रेरणास्रोत है।
गौरतलब है कि डॉ० सुशील मूलतः मंडी जिला के लडभड़ोल के रहने वाले है। यह हिमाचल प्रदेश मेडिकल आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।