Tuesday, March 19, 2024
Homeचंबाचंबा भारी बारिश से दो मकान हुए जमींदोज और एक में आयीं...

चंबा भारी बारिश से दो मकान हुए जमींदोज और एक में आयीं दरारे

चंबा : प्रदेश में भारी बारिश के चलते प्रतिदिन कोई न कोई नुकसान की खबर राज्य के विभिन्न हिस्सों से आ रही है l  जिला चंबा की बाट पंचायत में भारी बारिश के कारण तीन मकान भूस्खलन की जद में आ गए। दो मकान मलबे में पूरी तरह से दब व तीसरे में दरारें आई हैं। इस दौरान मकान में मीना पत्नी राकेश कुमार व बच्ची भी थी। दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा उन्हें रसोईघर से बाहर निकाला। इस दौरान मीना को मामूली चोट भी आई। तीनों मकान में रहने वाले परिवार ने भागकर जान बचाई तथा अपने रिश्तेदारों के घरों में आश्रय लिया। मौके पर पंचायत प्रधान निको देवी ने मुआयना किया तथा नुकसान की जानकारी राजस्व विभाग को दी।पहले मामले में सुबह दस बजे यशपाल पुत्र प्याजू गांव अगाहर पंचायत बाट के मकान के साथ अचानक भूस्खलन का मलबा स्लेटपोश मकान पर  आ गिरा। मलबे में दो मंजिला मकान के सात कमरे दब गए हैं। परिवार ने अपने पड़ोसियों के यहां पनाह ली है। वहीं गोरखी पत्नी चमारू राम गांव चब पंचायत बाट के दो मंजिला मकान के साथ भूस्खलन से नुकसान हुआ है। उनका एक कमरा व गोशाला चपेट में आ गई है। लोगों ने गोशाला व पशुओं को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

जिस दौरान मलबा गिरा, उस समय मकान खाली था। परिवार के सदस्यों को पहले ही भूस्खलन का अंदेशा हो गया था। जिस कारण मकान को करीब एक घंटा पहले ही खाली करवा दिया था। वहीं पंचायत के अगाहर गांव में ही बालो पुत्र हुड के मकान में भी दरारें आई हैं। परिवार के सदस्यों ने मकान को खाली कर दिया गया है तथा पड़ोसियों के घर में पनाह ली है। नुकसान के बाद पंचायत प्रधान ने वार्ड सदस्य व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन किया तथा रिपोर्ट बनाई।

Most Popular