प्रदेश की सड़कों को ठीक करने के लिए अलग से दी जाएगी आर्थिक सहायता
कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायजा लेने भेजा
कुल्लू : जिला में बारिश से हुई तबाही के हाल जानने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल कुल्लू पहुंचे। भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जगत प्रकाश नड्डा भुंतर में पीड़ितों के साथ मिले और उनका दर्द जाना, उन्होंने कुल्लू में भुंतर और उसके बाद मनाली में हुए नुकसान का भी जायजा लिया।
“बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में केंद्र सरकार प्रदेश के लिए हर संभव सहायता करने के लिए अग्रिम भूमिका में रहेगी,” यह बात राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कुल्लू में कही। उनके कहा कि पूरे प्रदेश से रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता के साथ ऐसी दुख की घड़ी में हम खड़े हैं, हमारी संवेदनाएं जनता के साथ हैं। साथ ही साथ राष्ट्रीय नेतृत्व राहत कार्य के माध्यम से नुकसान की भरपाई कर रहा है और आने वाले समय में और भरपाई हो सके उसका चिंता करना हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा के प्रथम दिन हिमाचल के मुख्यमंत्री से बातचीत की थी और हमारे विपक्ष की नेता जयराम ठाकुर से भी बात की थी। उसी दिन केंद्र मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ की 13 टीम सक्रिय रूप से हिमाचल भेजी जिससे बचाव एवं राहत कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है। जेपी नड्डा ने कहा कि हम सब लोग मिलकर इस दुख की घड़ी में हिमाचल प्रदेश की जनता से साथ खड़े है, हिमाचल फिर से सामान्य हो सके। और सब लोगों के प्रति राहत कार्य के साथ-साथ उनका बचाव भी ढंग से हो, इस बात की चिंता करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि उनकी बात राहत कार्यों को लेकर प्रशासन से लगातार हो रही है ताकि प्रभावित जनता की हर संभव मदद की जा सके। केंद्र भी लगातार राहत हेतु अपने कदम उठा रहा है और भविष्य में जनता की मदद के लिए तत्पर रहेगा। केंद्र सरकार प्रदेश वासियों की सुरक्षा एवं हित के लिए हमेशा अग्रसर रही है और रहेगी।
जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद उन्हें प्रदेश में हुए बाढ़ से नुकसान और प्रभावित जनता का जायजा लेने हेतु भेजा है क्योंकि वह भी प्रदेश वासियों के लिए चिंतित है। हिमाचल के लोगों को विश्वाश दिलाना चाहते हैं कि राहत कार्य शीघ्र तीव्र गति से होंगे और हिमाचल की सड़कों को भी जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा, इसके लिए अलग से आर्थिक मदद भी की जाएगी।