Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमसीबीआई ने पंजाब रोडवेज के निदेशक को दो लाख रु. की रिश्वत...

सीबीआई ने पंजाब रोडवेज के निदेशक को दो लाख रु. की रिश्वत स्वीकार करने के आरोप पर गिरफ्तार किया

सीबीआई ने शिकायतकर्ता से दो लाख रु.की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप पर पंजाब रोडवेज, चंडीगढ़ के एक निदेशक ( आई ए एस अधिकारी) को गिरफ्तार किया है।

एक शिकायत के आधार पर पंजाब रोडवेज, चंडीगढ़ के निदेशक ( आई ए एस अधिकारी) के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ। यह आरोप है कि शिकायतकर्ता को महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति होनी थी, जिसके लिए जनवरी, 2022 में डी पी सी का गठन किया गया था और निदेशक, उक्त डी पी सी के सदस्य थे। आगे यह आरोप है कि आरोपी ने प्रधान सचिव, परिवहन, पंजाब सरकार को शिकायतकर्ता के नाम को महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति के लिए संस्तुति देने हेतु उनसे पांच लाख रु. की रिश्वत की मांग की। यह भी आरोप है कि रिश्वत पर परस्पर बातचीत हुई एवं आरोपी, शिकायतकर्ता से दो लाख रु. स्वीकार करने को तैयार हो गए। उक्त निदेशक, पंजाब रोडवेज, चंडीगढ़ ने कथित रूप से शिकायतकर्ता को कथित रिश्वत की राशि का भुगतान न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
सीबीआई ने जाल बिछाया और उक्त निदेशक को शिकायतकर्ता से दो लाख रु.की रिश्वत मँगाने और स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। चंडीगढ़ और मोहाली में आरोपी के परिसरों में आज तलाशी ली गई, जिसमें 30 लाख रु. (लगभग) की नकद धनराशि बरामद हुई ।आरोपी को मंगलवार को चंडीगढ़ की सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा।

                       

Most Popular