Sunday, September 15, 2024
Homeहमीरपुरनींद की झपकी से बेक़ाबू हुई कार ने मारी टक्कर -...

नींद की झपकी से बेक़ाबू हुई कार ने मारी टक्कर – दो ज़ख़्मी, अस्पताल में भर्ती

रजनीश शर्मा

हमीरपुर : हमीरपुर ज़िला के लदरौर क़स्बे में एक बेक़ाबू कार ने एक स्कूटी सवार और राह चलते व्यक्ति को टक्कर मार दी। दोनों घायलों को हमीरपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। 
बताया जा रहा है की परिवार सहित मंडी की ओर जा रहे कार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गयी और कार बेक़ाबू हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सायं कार नम्बर एचपी 47-2345 के चालक ने  पट्टा के नज़दीक  दरौंडला गाँव के निवासी मनोज कुमार को टक्कर मार दी । मनोज कुमार स्कूटी नम्बर एचपी 22सी-2048 पर सवार था। टक्कर से स्कूटी को नुक़सान हुआ और मनोज कुमार की टांगों में गहरी चोट लगी है। बेक़ाबू कार ने एक राह चलते व्यक्ति को घायल कर दिया। 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार पहले एक पैरापिट से टकराई । इसके बाद स्कूटी को टक्कर मारते हुए एक अन्य पैदल चल रहे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया है। पुलिस ने मौक़े पर पहुँच छानबीन शुरू कर दी है। फ़िलहाल मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में घायलों का उपचार चल रहा है।

Most Popular