Thursday, October 10, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू : 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो भाईयों सहित...

कुल्लू : 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो भाईयों सहित तीन की मौत

रेणुका गौतम
कुल्लू : बुधवार देर रात को एक अप्लाइड फ़ॉर कार देर रात को भेखली रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनो एक ही गांव से सम्बंधित थे जिसमे दो भाई बताये जा रहे है। तीनो की युवकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है
मृतको की पहचान रूपेंद्र सिंह पुत्र ठाकुर चंद्र गांव जिंदौर उम्र 25 वर्ष चालक, युधिस्टर पुत्र टेकचंद गांव जींदोर और रूपलाल पुत्र टेक चंद गांव जिंदौर उम्र 20 वर्ष की मृत्यु हो गई ।मृतकों को देर रात मृत अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया। पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Most Popular