शिमला जिला के झाकड़ी थाना के तहत ज्यूरी के समीप मंगलाड़ खड्ड में आल्टो क्र दुर्घटन में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को खाई से निकला और ज्यूरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा। पुलिस के अनुसार आज दोपहर के समय मंगलाड़ खड्ड के साथ आल्टो कर नंबर एचपी -06 सी –4144 सड़क से करीब 2 सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक मनीष पुत्र बीरु नेपाली हाल पता ज्यूरी तहसील रामपुर की मौक पर ही मौत हो गई।
Trending Now