जिला हमीरपुर के टौणीदेवी क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है मृतकों में एक महिला भी बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस चौकी के तहत ऊहल सड़क पर अचानक एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे कार में कुल 6 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया है। सूचना के अनुसार 7:00 बजे के करीब एक गाड़ी जन्द्डु से टौणीदेवी की ओर आ रही थी कि अचानक झोन्खर नामक जगह पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और सदर थाना के साथ ही पुलिस चौकी के जवान भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे भी उड़ गए हैं
सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने हादसे की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3 लोगों को रेस्क्यू कर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया है जबकि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों के नाम
आशा देवी पत्नी रमेश चंद
मीनू कुमारी पत्नी गुरदीप कुमार
भूमि चंद पुत्र रेलु
घायलों की सूची
अंशिका पुत्री गुरदीप कुमार
जोगेंद्र सिंह पुत्र श्री शक्ति चंद
पिंकी देवी पत्नी जोगिंदर सिंह