Thursday, October 10, 2024
Homeमंडीमोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट निराशाजनक और लक्ष्यहीन -राठौर

मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट निराशाजनक और लक्ष्यहीन -राठौर

मंडी : मंडी लोकसभा महासचिव युवा कांग्रेस हर्ष राठौर ने जारी बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पूरी तरह निराशाजनक एवं लक्ष्यहीन है। इस बजट में सपने तो बड़े-बड़े दिखाये गये परन्तु उसे हकीकत में बदलने की कोई कार्ययोजना नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों को बहुत उम्मीद थी कि इस बार हिमाचल को विशेष महत्व और आर्थिक पैकेज से नवाजा जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

देश का सबसे बड़ा वर्ग युवा है। हर हाथ रोजगार की बात कहने वाली मोदी सरकार ने युवाओं को भी इस बजट में निराशा के अलावा कुछ नहीं दिया। जिसे आज के समय में रोजगार की सखत जरुरत है, युवाओ को रोजगार कैसे मिलेगा। इसके लिए सरकार ने बजट में न तो सरकारी क्षेत्र में और न ही गैर सरकारी में कोई कार्ययोजना पेश की।

राठौर ने कहा कि केन्द्रीय बजट में पेट्रोल-डीजल के दामों में अतिरिक्त सेस लगाने से पेट्रोल की कीमत में 2.50 रुपए प्रतिलीटर और डीजल की कीमत में 2.30 रुपए प्रतिलीटर की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से परिवहन महंगा होगा, तो हमारी जीवनोपयोगी चीजो के दाम बढेंगे। घरेलू बजट भी असंतुलित होगा। किसान का भी डीजल के दाम बढ़ने से आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। गरीबो की स्थिति को सुधारने का लिए भी कोई विशेष योजना नही बनाई गई है।

किसानों से चुनावो के समय बहुत बड़े-बड़े वायदे करने वाली मोदी सरकार 1 लाख तक ब्याज रहित ऋण, किसानों का कर्ज माफी, किसानों की आय को दोगुना करने पर भी चुपी साध रखी है। उन्होंने कहा कि किताबो को महंगी कर के मोदी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के विकास में बाधा डाली है। कुल मिलाकर यह बजट सभी वर्गों के लिए नई ऊर्जा का संचार करने में विफल रहा है। मोदी सरकार का यह बजट बिना इंजन के जहाज वाला है जिसमें पंखों के सिवाय कुछ भी नहीं है।

Most Popular