जिला बिलासपुर के बरमाणा स्थित सीमेंट उद्योग में शुक्रवार सुबह जोरदार धमाके के साथ क्लींकर का सैलो फट गया। इससे वहां काम कर रहे मजदूर बाल-बाल बच गए। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। उद्योग में एक हजार से 1500 मजदूर काम करते हैं। उधर, घटना के बाद एसीसी सीमेंट उद्योग में हड़कंप मचा हुआ है।
हादसे का कारण कारखाने का पुराना होना और सैलो कमजोर होना बताया जा रहा है। एसीसी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि पैन कन्वेयर बेल्ट (डीवीसी) भी टूट गई है। इस घटना में एसीसी को भी लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। इस सैलो के माध्यम से क्लींकर कन्वेयर के जरिये सीमेंट मिल तक पहुंचता है, जहां उसका सीमेंट तैयार होता है।
सैलो का भार टनों में होता है। इससे कच्चे माल को सीमेंट फैक्टरी तक पहुंचाया जाता है। अगर इसकी चपेट में कोई आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।