Thursday, October 10, 2024
Homeहमीरपुरभाजपा गुटबाज़ी और बिखराव की ओर अग्रसर : प्रेम कौशल

भाजपा गुटबाज़ी और बिखराव की ओर अग्रसर : प्रेम कौशल

कहा , भाजपा में दलित तथा पिछड़े वर्ग के नेताओं को दोयम दर्जे का नेता समझा जा रहा
रजनीश शर्मा
हमीरपुर
: भाजपा में हाल में घटे इन्दु गोस्वामी और रमेश धवाला प्रकरण के बाद कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर करारी चुटकी ली है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर से जारी ब्यान में कहा है कि भाजपा गुटबाज़ी और बिखराव की राह पर चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी से भड़की ज्वाला प्रदेश में भाजपा को राख कर देगी । इतिहास साक्षी है कि भाजपा में बिखराव तथा गुटबाज़ी की चिनगारी हमेशा ज्वालामुखी से ही भड़की है। यह बात कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने रमेश धवाला के उस ब्यान के संदर्भ में कही जिसमें उन्होंने भाजपा हाइकमान में अपनी कोई सुनबाई नही होने की बात कही थी।प्रेम कौशल ने कहा कि हाल ही में ऊना ज़िला के एक मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनकी बात नहीं सुने जाने का दुखड़ा रोया था,जिससे प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार में मंत्री तथा विधायक उपेक्षा का दंश झेलते हुए कड़बे घूंट पीने के लिये मजबूर हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा में दलित तथा पिछड़े वर्ग के नेताओं को दोयम दर्जे का नेता समझा जाता है तभी तो सिरमौर ज़िला के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विपणन बोर्ड के अध्यक्ष ने भाजपा की बरिष्ठ दलित नेत्री दयाल प्यारी को धक्का मार कर किनारे किया और अब रमेश धवाला पार्टी में अपनी उपेक्षा का दुखड़ा रो रहे हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही पूर्वक विचारधारा ना केवल देश के लोकतंत्र के लिए घातक है अपितु इस सोच एवं विचारधारा के चलते भाजपा के भीतर भी लोकतंत्र खत्म हो चुका है। तभी तो भाजपा अध्यक्ष प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए आवेदन करने तथा टिकट मांगने को पार्टी मर्यादा का हनन बताते हुए अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाने का कार्य कर रहे

Most Popular