कुल्लू जिले में एक सड़क हादसा एक तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। हादसा बंजार उपमंडल के लारजी में हुआ। जानकारी के मुताविक बंजार के गहिधार के 2 युवक पनीरी खरीदने के लिए औट आए थे उसके के बाद घर वापिस लौट थे कि लारजी के पास स्पीड ज्यादा होने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे पत्थर से टकराई।
जिससे बाइक चालक का सिर पत्थर से टकराया और युवक सड़क पर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए नगवाई अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल हादसे के बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया मृतक की पहचान 30 वर्षीय दलीप सिंह गहिधार निवासी के रूप में हुई है और पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंपा जाएगा।