Thursday, September 19, 2024
Homeसोलनbaddi : 8.32 लाख कैश से भरे एटीएम में लूट

baddi : 8.32 लाख कैश से भरे एटीएम में लूट

बद्दी – नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिग्री कॉलेज नालागढ़ के पास शनिवार रात को लूटेरे 8.32 लाख कैश से भरी यूको बैंक की ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) को उखाड़ कर फरार हो गए। पुलिस को जानकारी सोमवार को मिली, जब बैंक कर्मी व सिक्योरिटी गार्ड पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई खास सुराग नहीं लगा है।

लुटेरों ने जब वारदात को अंजाम दिया, तब शहर में तेज आंधी के चलते तीन से चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित थी। लुटेरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। मामला सुलझाने में पुलिस को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बिजली नहीं होने से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज साफ नजर नहीं आ रही।

‘यूको बैंक की एटीएम में लूट की सूचना मिली थी, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।’ -चमन लाल, डीएसपी नालागढ़।

Most Popular