रेणुका गौतम, कुल्लू : के.डी. स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाशिंग का छठा वार्षिक समारोह शनिवार को अटल सदन, कुल्लू में बड़ी धूमधाम के साथ आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में भारतीय गणितीय मॉडलिंग एवं सिमुलेशन अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष व् रिटायर्ड प्रोफ़ेसर (गणित) आईआईटी कानपुर डॉ. मोहन के. कादलबाजू मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। वेस्टर्न डांस, सेमी-क्लासिकल, वन-एक्ट प्ले, डांडिया, साउथ इंडियन डांस, भांगड़ा और कुल्लवी नाटी जैसे आकर्षक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
डॉ. कदलबाजू ने मंच पर पहुँचकर विद्यार्थियों की रचनात्मकता, प्रतिभा और विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने वर्षभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को भी विशेष सम्मान दिया गया। जेईई उत्तीर्ण करने पर आर्यन ठाकुर, युवराज ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, निखिल ठाकुर और शौर्या नेगी और
नीट (NEET) उत्तीर्ण करने पर समाईरा चाबा, सरयू जम्बाल और आनंदिता बाली को सम्मानित किया गया। यह सभी विद्यार्थी इसी विद्यालय में पढ़ चुके हैं। समारोह में कृतिका शर्मा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह द्वारा मुख्यातिथि एवं उपस्थित अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।

