Wednesday, August 27, 2025
Homeबिलासपुरaccident :ट्रक से ओवरटेक करते खोया नियंत्रण ,स्कूटी सवार दंपति में महिला...

accident :ट्रक से ओवरटेक करते खोया नियंत्रण ,स्कूटी सवार दंपति में महिला की मौत

बिलासपुर : बिलासपुर से घुमारवीं की ओर स्कूटी पर जा रहा दंपती ट्रक की चपेट में आ गया। बरोटा निवासी अभिषेक व उसकी पत्‍नी अनीता स्‍कूटी पर घर की ओर जा रहे थे। इन्‍होंने भगेड़ में ट्रक से ओवेरटेक करने की कोशिश की, लेकिन आगे से आ रही बस के कारण यह अनियंत्रित हो गए इस दौरान स्‍कूटी पर पीछे सवार महिला गिरकर ट्रक के टायर के नीचे आ गई। अनीता की मौके पर ही मौत हो गई।

घुमारवीं पुलिस को सूचना दी गई है। अभिषेक मोहाली में एक निजी बैंक में नौकरी करता है व दो साल पहले ही इनकी शादी हुई थी। दोनों के पास अभी कोई संतान नहीं थी। आधे घंटे तक शव सड़क के बीच पड़ा रहा, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।

Most Popular