Saturday, September 14, 2024
Homeसोलनजाको राखे साईंया मार सके न कोई

जाको राखे साईंया मार सके न कोई

सोलन जिला के कंडाघाट थाना के अंतर्गत बुधवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। तभी कहा जाता है की जाको राखे साईंया मार सके न कोई l गौरतलब है कि परिवहन निगम की बस का अचानक स्ट्रेरिंग लॉक हो गयापर ड्राइवर ने बस में अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे बस सड़क से नीचे लुढ़कने से पहले ही पैरापिट के साथ लटक गई ओर चालक की सूझबूझ से हादसा होने से टल गया।

मामला सोलन का है जहां बस (HP-64-6294) सोलन से बाशा रुट पर जा रही थी जो कि वाया बखेला (दुमेहर ) होकर जाती है।

जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर संजय कुमार ने कहा कि जैसे ही बस डोमेहर से बखेला जा रही थी बस के चके टूट गए,और स्टेरिंग लॉक हो गया जिससे बस अनियंत्रित हो गयी लेकिन ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया गया,उन्होंने बताया कि बस में कुल 9 सवारियां बैठी थी और सभी सुरक्षित है । हादसे की जानकारी RM सोलन को भी दे दी गयी है।

Most Popular