नगर पंचायत सुन्नी में सतलुज नदी पर बने सुन्नी-थली पुल से बुधवार को एक महिला ने सतलुज में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। दोपहर 1बजकर 10 मीनट पर सुन्नी थाना में फोन द्वारा सूचना मिली की किसी महिला ने सतलुज में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही सुन्नी पुलिस थाना से एएसआई दिलु राम पुलिस दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे जहां पर महिला सतलुज में बहती हुई दिखाई दे रही थीl
वहां मौके पर उपस्थित स्थानीय कश्ती वालों की मदद से महिला को सुन्नी कॉलेज के समीप पानी से निकाल कर सुन्नी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया। शव की पहचान अनीता देवी 46 वर्ष पत्नी स्व. नंद लाल निवासी बीड़ की जायण, मचरैणा डाकघर चनावग, तहसील धामी जिला शिमला के रूप में हुई है। डीएसपी शिमला सीटी योगेशदत्त जोशी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी गयी है।