Friday, December 13, 2024
Homeशिमलाचौपाल में धबास कैंची में बलेरो गिरने से एक युवक की मौत

चौपाल में धबास कैंची में बलेरो गिरने से एक युवक की मौत

उपमंडल चौपाल से 13 किलोमीटर दूर चौपाल नेरवा मार्ग पर “धबास केंची” के समीप एक बोलेरो कैंपर HP 63-7053 दुर्घटनाग्रस्त होकर 150/200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया था जिसनें अस्पताल चौपाल मे दम तोड़ दिया ।

मृतक कि पहचान यशवंत पुत्र पदमा गांव व डाक घर धबास तहसील चौपाल जिला शिमला हि०प्र० व उर्म 25 वर्ष के रूप में की गई है। तथा गाड़ी मे यशवंत अकेले ही स्वार था तथा यह हादसा उपरोक्त गाड़ी को पीछे करने के कारण बतलाया जा रहा हैं। चौपाल थाना पुलिस मौका पर पहुंच कर कार्यवाही कर रही हैं। तथा प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल अजीत भारद्वाज जी ने मृतक के परिवार को पंद्रह हजार की राशि बतौर फौरी राहत के तौर पर प्रदान की है।

Most Popular