जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने जानकारी दी कि भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की महान विभूतियों की जयन्तियों का नियमित रूप से आयोजन करता आ रहा है। ताकि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में समाज के पथ प्रदर्शन की दिशा में किए गए महवपूर्ण योगदान का वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ी को स्मरण रहे । और उन द्वारा दर्शाए गए पथ का अनुसरण करें ।
इस अवसर पर कविता पाठ प्रतियोगिता में शुभम, रामेश्वरी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, शाड़ाबाई ने प्रथम, अनिल, रामेश्वरी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान, शाड़ाबाई ने द्वितीय, कल्पना, राजकीय महाविद्यालय बंजार ने तृतीय, श्रुति श्री व्यास संस्कृत कॉलेज रघुनाथपुर व अम्बिका शर्मा राजकीय महाविद्यालय हरिपुर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। कहानी वाचन प्रतियोगिता में तनीशा, पूनम, खुशबू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय पुरस्कार, विपाशा शर्मा श्री व्यास संस्कृत कॉलेज रघुनाथपुर व अम्बिका राजकीय महाविद्यालय हरिपुर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए। डॉ. दयानन्द गौतम व श्रीमती अनिता निर्णायक की भूमिका में मौजूद रहे।
दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में डॉ0 दयानन्द गौतम, जय प्रकाश शर्मा, अनिता, हीरा लाल ठाकुर, दोत राम पहाड़िया, हीरा लाल, मनोज राणा, सिमरन, चुन्नी लाल, वैशाली विष्ट, सोनाली ठाकुर, मेधाविनी सिंह पटियाल, पुनीत पटियाल, डॉ. दिनेश शिक्षार्थी, कल्पना, रेखा ठाकुर, संतोष शर्मा, मानवी शर्मा, धनेश गौतम, श्रुति, विपाशा, मीनाक्षी, आशा देवी इत्यादि कवियों ने कविता पाठ किया।