Sunday, October 27, 2024
Homeजन चेतनातंबाकू मुक्त लाहौल स्पीति बनाने हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित

तंबाकू मुक्त लाहौल स्पीति बनाने हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन लाल ने की अध्यक्षता 

रेणुका गौतम,केलांग : जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में स्थापित सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रोल (कैच) द्वारा आज तंबाकू मुक्त लाहौल स्पीति बनाने हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन लाल ने की।

                     बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किया जाता है। जिसमें तंबाकू और इसके उत्पाद के सेवन से संबंधित जोखिम और परिवार, समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जनता को जागरूक किया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन लाल ने बताया कि तम्बाकू का उपयोग और इसका सेवन कई प्रकार के कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है जैसे फेफड़े, स्वरयंत्र मुंह, अन्नप्रणाली, गला, मूत्राशय, गुर्दे, यकृत, पेट, अग्न्याशय, बृहदान्त्र और गर्भाशय ग्रीवा साथ ही तीव्र माइलॉयड ल्यूकेमिया आदि हैं। उन्होंने बताया कि तंबाकू न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि पर्यावरण को भी कई तरह प्रभावित करता है।

       कैच टीम से आए डॉ साक्षी सपेहिया, प्रॉजेक्ट को-ऑर्डिनेटर, ने प्रोजेक्ट और उसके तहत की गई पहलुओं की विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने तंबाकू के प्रभाव, ई सिगरेट्स और डब्ल्यूएचओ एफएसटीसी 5.3 आर्टिकल के बारे में बताया। जिला समन्वयक, कैच डॉ ऐश्वर्या ने कोटपा वर्गो, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रस्तुति दी।इसके साथ खंड स्तरीय कमेटी जल्द बनाने की प्रक्रिया को भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ज़िला की समस्त ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष मुहिम के तहत विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गई।

     तंबाकू मुक्ति के इसी अभियान के तहत डॉ. सुनील कुमार रैना विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन की अगुवाई में सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रोल (कैच) से आए प्रोजेक्ट समन्वयक डॉ साक्षी सुपेहिया और जिला समन्वयक कैच डॉ ऐश्वर्या ने ‘तंबाकू मुक्त पंचायत’ बनाने की कार्य योजना पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा कीी। तथा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के तहत तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक किया। 

         कार्यक्रम में कैच टीम द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को तंबाकू से मुक्ति पर शपथ भी दिलाई ओर तंबाकू मुक्त साइन बोर्ड भी वितरित किए। आम जनमानस की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में बबनेश चड्डा ,खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।

Most Popular