मंडी : आज मंडी में निर्धारित कांग्रेस की जनसभा जिसे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी संबोधित करने वाली थी l ख़राब मौसम के चलते प्रियंका गांधी प्रस्तावित स्थान सुंदरनगर में जनसभा को संबोधित करने नही पहुंच पाई जिस पर खेद प्रकट करते हुए उन्होंने एक विडियो सांझा किया की मेरा मंडी आने का बहुत मन था l ख़राब मौसम के चलते ये संभव नही हो पाया और मैं मंडी नही आ पाई l उन्होंने कहा कि मे मंडी आने के लिए मौसम ठीक होने का इंतजार करती रह गई परन्तु पायलट ने हेलीकाप्टर को इतने खराब मौसम के चलते उड़ान भरने से मना कर दिया lउन्होंने लोगों से अपील की है की आश्रय शर्मा एक युवा उम्मीदवार है और आप उन्हें सांसद बनाए ताकि वो आपके विकास के साथ देश के विकास के लिए काम क्र सके l
Trending Now