Sunday, December 22, 2024
Homeदेशहथियारों से लैस बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक में डाली डकैती..लगभग...

हथियारों से लैस बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक में डाली डकैती..लगभग 15 लाख की नकदी लूटी

चंडीगढ़: हरियाणा प्रदेश में भिवानी जिले के चांग गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में वीरवार सुबह डकैतीकी घटना को अंजाम दिया |बैंक में हथियारों से लैस बदमाशों ने डकैती डाली|हथियारबंद बदमाश करीब 15 लाख रूपए लेकर फरार हो गए|

बताया जाता है कि, हथियारबंद बदमाश दो मोटरसाइकलों पर सवार होकर आये थे|वह बैंक के अंदर घुसे और हवाई फायर किया|जिससे बैंक में मौजूद बैंक कर्मी व लेन-देन करने आये बैंक कस्टमर डर गए|हथियारबंद बदमाशों में एक बदमाश बैंक के मेन गेट के पास खड़ा हो गया और जिसने अंदर से न किसी को बाहर जाने दिया और न बाहर से किसी को अंदर आने दिया|वहीँ, बाकी बदमाश हथियार के बल पर अकाउंटेंट से एक बैग मेँ कैश भरवाने मेँ जुटे रहे….जब बदमाशों ने देखा कि अकाउंटेंट के पास कैश खत्म हो गया है तो कैश से भरे बैग को लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए|बदमाश जो कैश लेकर फरार हुए उसकी गिनती अभी नहीं की जा सकी है बैंक कर्मियों द्वारा कैश की गिनती के बाद सहीं लूट की रकम की जानकारी मिल पाएगी।हालाँकि मोटे तौर पर 15 लाख रुपय बदमाश ले गए हैं ऐसा बताया जा रहा है|

उधर, सूचना पाकर एसपी गंगाराम पूनिया अपनी पुलिस टीम के साथ बैंक मेँ मौजूद है|एफएसएल टीम भी मौके पर मौजूद है और जायजा ले रही है|एसपी गंगाराम पूनिया का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं|बदमाशों को पकड़ने के लिए जिलेभर में नाकाबंदी कर दी गई है|बदमाशों कि कुल संख्या 5 बताई जा रही है|

Most Popular