शिमला : खलीनी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले लड़के की उम्र 13 साल है और वह नौंवी कक्षा में पढ़ रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार बाद दोपहर नाबालिग ने अपने किराए के घर की छत पर फांसी लगाई। घटना के वक्त नाबालिग लड़का अपनी बड़ी बहन के साथ घर में था। परिवार के सदस्य व मकान मालिक ने लड़के को आईजीएमसी ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
मृतक की पहचान गिरीश पुत्र राजविर सिहं निवासी हंस कुटीर नजदीक इग्नू दफतर खलिणी थाना न्यू शिमला जिला शिमला हुई है।प्रभारी थाना न्यू शिमला ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये IGMC.शिमला भेज दिया है ।प्रभारी थाना मौका पर जांच अमल मे ला रहे हैं।