Friday, August 15, 2025
HomeUncategorizedहिमाचल प्रदेश में होगी उच्च पंचकर्मा थैरेपी की सुविधा : आयुष मंत्री

हिमाचल प्रदेश में होगी उच्च पंचकर्मा थैरेपी की सुविधा : आयुष मंत्री

कहा खेलों के लिए नई सुविधाओं की योजना

रेणुका गौतम, कुल्लू : “अब केरल की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी उच्च स्तर की पंचकर्मा सुविधा शीघ्र ही लोगों को उपलब्ध हो सकेगी। यानी लोगों को पंचकर्मा की उच्च स्तरीय सेवा प्राप्त करने के लिए अब प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा”, यह बात प्रदेश के आयुष मंत्री ने जिला कुल्लू में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। दरअसल आज वह ज़िला में स्वतंत्रता दिवस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

उन्होंने यह भी कहा कि बात यदि जिला कुल्लू के बजौरा स्थित आयुष अस्पताल के क्षतिग्रस्त भवन को भी शीघ्र ही मुरमत करते हुए और बेहतर बनाया जाएगा। लेकिन इससे पहले साथ बहती व्यास नदी का सही तरीके से तटीयकरण किया जाएगा, ताकि भविष्य में फिर इस भवन को क्षति की कोई आशंका न रहे।


उन्होंने इस दौरान प्रदेश में लगातार बढ़ते नशे के व्यापार को लेकर भी बात कही और कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशे को रोकने के लिए हर संभावित कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके चलते नशे के व्यापार में लिप्त रहने वालों के लिए जुर्माना और कड़ी सजा का प्रावधान है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि युवाओं के सही विकास के लिए प्रदेश में खेलों का भी उच्च स्तरीय ढांचा विकसित किया जा रहा है, जगह-जगह स्टेडियम बनाए जा रहे हैं और भी खेल संबंधी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही है। ताकि यहां के युवा सही मार्ग की ओर अग्रसर हो सके। प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बहुत से खिलाड़ी मौजूद हैं।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 138 कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

Most Popular