4 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
रेणुका गौतम, कुल्लू : मनाली के नजदीक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रोहतांग पास के निकट एक निकट रानीनाला के पास एक कार दुर्घटना का मामला सामने आया है जिसमें मौके पर चार व्यक्तियों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी मनाली केडी शर्मा द्वारा की गई है।
घटना को लेकर जानकारी देते हुए डीएसपी मनाली ने बताया है कि बताया कि जैसे ही मनाली पुलिस को रोहतांग पास के निकट रानीनाला में कार खाई में गिरने की सूचना मिली। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर गई और वहां बचाव कार्य शुरू कर दिया। जिसके चलते चार व्यक्तियों के शव बरामद हुए हैं और एक गम्भीर रूप से को अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे की शिकार ऑल्टो कार का नम्बर एचपी 01K-7850 है , जिसमें 5 लोग सवार थे। यह अचानक सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी, जिसके चलते यह वाकया पेश आया। कार को बकायदा रोहतांग पास का वैध परमिट प्राप्त था। पुलिस द्वारा अभी भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। मृतकों और घायलों की पहचान किया जाना अभी बाकी है।