Wednesday, July 30, 2025
Homeकुल्लूछात्र संघ एनएसयूआई करेगा नशे पर जागरूकता अभियान

छात्र संघ एनएसयूआई करेगा नशे पर जागरूकता अभियान

युवान कार्यक्रम के तहत युवाओं को किया जाएगा सचेत

रेणुका गौतम, कुल्लू : एनएसयूआई द्वारा अब प्रदेश भर में छात्रों को नशे के प्रति जागरूक करने के मकसद से युवान नामक कार्यक्रम राज्य भर में चलाया जाएगा। एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर टोनी ठाकुर द्वारा जिला मुख्यालय कुल्लू में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि एनएसयूआई द्वारा प्रदेश भर के छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा ताकि युवा वर्ग को नशे से तबाह होने से रोका जा सके।

जिला मुख्यालय कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कहा है कि जिस तरह पहले भी एनएसयूआई द्वारा संकल्प नामक एंटी ड्रग कैंपेन चलाकर प्रदेश भर में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक किया गया, और अभियान को बड़े स्तर पर सफलता मिली। ठीक उसी तर्ज पर अब छात्र संघ एनएसयूआई द्वारा युवान नामक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत गत दिनों जिला चंबा से की गई। टोनी ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा वर्ग नशे की गर्त में लगातार डूबता जा रहा है। ऐसे में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना प्रथम कर्तव्य है, ताकि प्रदेश और देश का भविष्य सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि पहले भी संकल्प जागरूकता अभियान में एनएसयूआई को बहुत बड़ी सफलता मिली और छात्रों के माता-पिता द्वारा भी बड़े स्तर पर प्रशंसा मिली। अपने संबोधन के दौरान टोनी ठाकुर ने यह भी कहा कि महाविद्यालय कुल्लू में भी एनएसयूआई की कार्यकारिणी का चुनाव आने वाले दिनों में किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि छात्र संघ के चुनावों को लेकर भी वह गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर चुके हैं। साथ ही प्रदेश में रोजगार के मौके मुहैया करवाने को लेकर भी उन्हें प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पूरा विश्वास है। उन्हें विश्वास है कि इस दिशा में भी प्रदेश की जन हितैषी सरकार ज़रूर उचित कदम उठाएगी।

Most Popular