Saturday, January 24, 2026
Homeshimlaचौपाल में कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

चौपाल में कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के चौपाल में एक बोलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे कार चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चौपाल के रेवलपुल खेल के समीप बोलेनो कार नम्बर HP 08 A 4242 करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 35 वर्षीय अनिल कुमार निवासी गांव दोघ, मकदोह की मौके पर दुःखद मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Most Popular