दक्षिण अफ्रीका की माऊंट किलिमंजारो चोटी को धर्मशाला की बेटी ने गद्दी परिधान (लुआंचड़ी) पहनकर फतह कर हिमाचल सहित देश का नाम रोशन किया है। धर्मशाला के गमरू की अंजलि शर्मा माऊंट किलिमंजारो चोटी को गद्दी वेशभूषा में फतह करने वाली भारत की पहली लड़की बन गई हैं। अंजलि ने इससे पहले हनुमान टिब्बा और 6001 मीटर ऊंचाई वाले पहाड़ देओ पर फतह हासिल कर चुकी हैं। अंजली गद्दी वेशभूषा को प्रोमोट कर रही है। इस नई उपलब्धि से अंजली के परिवार में खुशी की लहर है।
Trending Now