डलहौजी को भारत के सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन में लाने का उदेश्य
डलहौजी : नेस्ले इंडिया ने रेसिटी नेटवर्क और डलहौजी मुनिसिपल काउंसिल के सहयोग से आज डलहौजी के स्नो वैली रिसार्ट मेंअपना हिलदारी अभियान लान्च किया। इस मौके पर मुख्य सरकारी अधिकारी मौजूद थे। इस अभियान का उद्देश्य ठोस कचरा प्रबंधन की विधियों में परिवर्तन लाना और डलहौजी को भारत के सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन में से एक बनाना है।
ईवेंट में 12 हाउसहोल्ड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल को शहर में किए गए उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अभियान का एंथेम, ‘‘दो एकम दो’बजाया गया, जिसने यहां के नागरिकों तथा पर्यटकों को ‘पहाड़ों के प्रति जिम्मेदार’ रवैया अपनाने के लिए प्रेरित किया। दिल्ली के फोल्क फ्यूज़न बैंड, मंजिल मिस्टिक्स ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।इस अभियान के बारे में संजय खजूरिया, डायरेक्टर – कार्पोरेट अफेयर्स, नेस्ले इंडिया ने कहा, ‘‘कंपनी के रूप में हमारा उदेश्य है कि कोई भी प्लास्टिक कचरा जमीन पर न रह जाए। हमें डलहौजी में हिलदारी अभियान शुरू करने की ख़ुशी है और हम स्थानीय अधिकारियों के सहयोग के लिए उनके आभारी हैं। डलहौजी के होटल के एसोसिएशन सहयोग से हिलदारी अभियान की टीम ने 96 होटलों में एक पायलट जागरुकता अभियान चलाया और विविध स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियानों के लिए अनेक हितधारकों के साथ सहयोग किया। अब इस अभियान की प्रगति के साथ टीम घरों, बाजार, आफिस एवं ईवेंट्स आदि विविध सेक्टरों के लिए विविध तरह के समाधान क्रियान्वित करेगी।’’ डा. मुरारी लाल, सबडिवीज़नल मजिस्ट्रेट,ने ईवेंट में कहा, ‘‘पायलट चरण में हमने सुनिष्चित किया कि शहर में कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों में गीले व सूखे कचरे के लिए दो पृथक खंड हों। डलहौजी में कठिन रास्तों के कारण कुछ हिस्सों में कचरा एकत्रित करन मुष्किल होता है। इसलिए वार्ड 4 में ‘केज़्ड स्टोरेज बिन’ पायलट के रूप में स्थापित किए गए हैं। मुझे उम्मीद है कि ऐसे प्रयास करके हम शहर व ऐसे स्थानों पर कलेक्शन आसान हो जाएगा, जहाँ गाड़ी का जाना मुश्किल होता है। ’’
श्री मनोज चड्ढा, प्रेसिडेंट, डलहौजी मुनिसिपल काउंसिल ने कहा, ‘‘सामूहिक अभियान का उद्देष्य विविध हितधारकों को एक समान मंच पर लेकर आना है। हमने अपने कचरा प्रबंधन प्रोफेषनल्स को मास्क, ग्लव और गमबूट का वितरण प्रारंभ कर दिया है और उनकी सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित करते हैं। यह देखकर उत्साह बढ़ता है कि नेस्ले इंडिया हमारा सहयोग कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होंगे और हम डलहौजी को भारत के सबसे स्वच्छ षहरों में से एक बनाने के अपने प्रयास में सफल रहेंगे।’’
हिलदारी के प्रोजेक्ट लीड, श्री अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘सभी हितधारकों के एक साथ आने से हम डलहौजी को एक माडल हिल स्टेशन बनाना चाहते हैं, जो पहाड़ों के प्रति प्रेम को बढ़ाए और पर्यटकों को कचरा प्रबंधन की सर्वश्रेश्ठ विधियां अपने घरों में भी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करे।’’