Friday, May 9, 2025
Homeकुल्लूनेहरू युवा केंद्र ने किया दीक्षा ठाकुर को सम्मानित

नेहरू युवा केंद्र ने किया दीक्षा ठाकुर को सम्मानित

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा सम्मानित होती दीक्षा ठाकुर

  • क्षेत्र में भी लोगों ने वापिस लौटने पर मिठाईयां बांटकर किया स्वागत

रेणुका गौतम, कुल्लू : केंद्रीय सभागार नई दिल्ली में भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली सैंज घाटी के रैला गांव की रहने वाली दीक्षा ठाकुर ने प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। जिला में वापिस पहुंचने पर दीक्षा ठाकुर का जहां उनके गांव व सैंज बाजार में भव्य स्वागत हुआ , वहीं गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान नेहरू युवा केंद्र की युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर चयन कमेटी के सदस्य धनेश गौतम, डाक्टर रूपा ठाकुर, डाक्टर सीता राम ठाकुर, मनदीप डांग के अलावा श्याम कुल्वी व प्रतिभा ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस चयन कमेटी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई थी और दीक्षा को राज्य स्तर के लिए चुना था। दीक्षा का चयन नेहरू युवा केंद्र द्वारा हुआ था। हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए दीक्षा ठाकुर ने केंद्रीय सभागार नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अपना प्रभावशाली भाषण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष रखा । वहीं ओम बिरला ने अपने फेसबुक के पेज पर दीक्षा ठाकुर के भाषण सांझा करते हुए कहां कि हिमाचल की बेटी ने पंडित मदन मोहन मालवीया के जीवन पर सुंदर प्रकाश डालते हुए बहुत ही मधुर और आकर्षक भाषण दिया है। 

इसके पहले इस खुशी में सैंज घाटी के तमाम संगठनों ने व्यापार मंडल सैंज के बैनर तले दीक्षा ठाकुर का सैंज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया था। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं के उत्थान के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि दीक्षा से सभी अन्य युवाओं को भी प्रोत्साहित होना चाहिए और नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों में भाग लेकर इसी तरह कुल्लू व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा उभारने के लिए नेहरू युवा केंद्र हमेशा तत्पर रहता है। 

   दीक्षा ठाकुर का कहना है कि जब उनका चयन केंद्रीय सभागार में भाषण प्रतियोगिता के लिए हुआ था तभी उन्होंने भाषण को लेकर प्रभावशाली एवं आकर्षक प्रस्तुति देने की ठान ली थी। वहीं दीक्षा ठाकुर ने उपस्थित सभी माता-पिता भाई-बहनों को अपने संबोधन से कहा है कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवाएं और उनकी रूचि के हिसाब से उन्हें पूरा सहयोग दें। दीक्षा ठाकुर ने कहा है कि उनकी तमन्ना है कि उनकी तरह अन्य प्रतिभाएं भी अपनी काबिलियत के प्रदर्शन के बूते अपने घर, परिवार, जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। दीक्षा ठाकुर ने कहा है कि नई दिल्ली के सभागार तक पहुंचाने में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू व उनके माता-पिता का प्रमुख योगदान रहा है। 

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा सम्मानित होती दीक्षा ठाकुर

Most Popular