Tuesday, January 14, 2025
Homeकिन्नौरनहीं होगी इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा

नहीं होगी इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा

 किन्नर कैलास यात्रा के लिए कल्पा के एसडीएम डॉ. मेजर अवनिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में वीरवार को बैठक हुई। एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस, अग्निशमन, राजस्व व वन विभाग के अधिकारियों के अलावा गृहरक्षकों, तांगलिंग व रिब्बा के प्रधानों व देव समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में यात्रा के दौरान पेश आने वाली चुनौतियों व समस्याओं पर चर्चा की गई।

अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि खराब मौसम, बर्फ से ढके रास्तों, ग्लेशियर व क्षतिग्रस्त वन हट्स को देखते हुए रिब्बा व पोवारी के देव समाज और प्रधानों द्वारा पारित प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया है कि किन्नर कैलास यात्रा इस वर्ष स्थगित रहेगी। उन्होंने पर्यटकों व श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जान जोखिम में न डालते हुए इस वर्ष यात्रा पर न जाएं। हर साल यह यात्रा अगस्त में होती थी। इस दौरान किन्नौर के डीएसपी विपन कुमार, कल्पा के नायब तहसीलदार गोपाल चंद, प्रधान ऊषा देवी, उपप्रधान आदि उपस्थित थे।

Most Popular