न्यूज़ एजेंसी – नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक की और कोविड-19 के हालातों व वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की। इस बैठक में छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गोवा, अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, लद्दाख, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, दादर व नागर हवेली के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ने इन नौ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमितों के आंकड़ों व वैक्सीनेशन समेत रेमडेसिवीर इंजेक्शन का विवरण दिया। बैठक के शुरुआत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देश में कोविड के सक्रिय मामलों समेत तमाम आंकड़ा बताया और कहा कि पहले की तुलना में सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देश में कोविड महामारी के साथ ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और कहा कि देश में ब्लैक फंगस की दवा का प्रोडक्शन बढ़ा रहे हैं। हर्षवर्धन ने हर राज्य से ब्लैक फंगस को नोटिफाइड डिजीज की सूची में डालने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वायरस के म्यूटेशन के बाद बच्चों को लेकर जोखिम की बात की जा रही है , इसलिए बच्चों के लिए एक्सपर्ट की सहायता से विशेष प्रयास पर गौर किया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी से निपटने के लिए अपनाए गए उपायों की सराहना की जिसमें तमिलनाडु का टैक्सी एंबुलेंस, राजस्थान में मोबाइल ओपीडी के अलावा 12 अन्य ऐसी पहल की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज बनारस के हेल्थ वर्कर से बात की और कहा कि इस असाधारण परिस्थिति में हमारे डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के परिश्रम से ही इस दबाव को संभालना संभव हुआ है।