Saturday, December 21, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू : बस 500 फीट गहरी खाई में गिरी ..20 की मौत..35...

कुल्लू : बस 500 फीट गहरी खाई में गिरी ..20 की मौत..35 घायल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से बड़ी खबर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई है। कुल्लू के बंजार से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही बस यात्रियों से भरी हुई थी बस में 50 के करीब सवारियां थी। बचाव कार्य जारी है l बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर कॉलेज के छात्र थे जो की एडमिशन ले कर घर लौट रहे थे l

मरने वालों में अधिकांश लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह हलके सराज के गड़ागुसैन के बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर थोड़ी देर में शिमला से बंजार के लिए होंगे रवानाl

Most Popular