हिमाचल के परवाणु में बच्चों की न्यूड तस्वीरों व वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। यहां पर चाईल्ड प्रोर्नोग्राफी के तीन मामले परवाणु पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत दर्ज किए है। पुलिस के मुताबिक 29 अप्रैल 2019 को एक शख्स ने बच्चों की न्यूड तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड की । जबकि एक अन्य मामले में 22 जून 2020 को बच्चों की चाईल्ड प्रोर्नोग्राफी वीडियो को फेसबुक पर अपलोड किया था । अब यह बात जांच के बाद ही सामने आएगी कि क्या आरोपियों द्वारा अपने ही बच्चों की ऐसी तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर किया गया है या किसी ओर की ।
तस्वीर सांकेतिक है इसके बाद तीसरा मामला 22 जून 2020 का है । इसमें बच्चे की न्यूड तस्वीर फेसबुक पर डाली गई थी । चूंकि छोटे व कम उम्र के बच्चों की इस तरीके से वीडियो व तस्वीरों को अपलोड करना भी अपराध है ।
Trending Now