Monday, December 23, 2024
Homeसोलनशूलिनी यूनीव के पांच छात्रों ने प्राप्त की विदेशी छात्रवृत्ति

शूलिनी यूनीव के पांच छात्रों ने प्राप्त की विदेशी छात्रवृत्ति

 
सोलन : शूलिनी विश्वविद्यालय के पांच छात्रों को विदेश में उच्च अध्ययन के लिए पूरी तरह से आर्थिक सहायता प्राप्त छात्रवृत्ति मिली है।
वंशिका अब्बी को नेशनल फॉर्मोसा यूनिवर्सिटी, ताइवान द्वारा 2-वर्षीय मास्टर डिग्री के लिए यूएस $ 1600 प्रति सेमेस्टर में चुना गया है जबकि आंचल ठाकुर को नेशनल ताइपे यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, ताइवान द्वारा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 2-वर्षीय मास्टर डिग्री के लिए चुना गया है। यूएस $ 1800 प्रति सेमेस्टर पर।
ताइपे मेडिकल यूनिवर्सिटी, ताइवान। ने अविनाश रंगरा को बायोटेक्नोलॉजी में 4 साल की पीएचडी डिग्री के लिए यूएस $ 2000 प्रति सेमेस्टर पर चुना है, जबकि आर्चीता और इफ्फत को यूनिवर्सिटी ऑफ नेपल्स, इटली द्वारा एक साल के लिए मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी में एक साल के लिए यूरो 20000 में चुना गया है।
ये छात्र शूलिनी विश्वविद्यालय में विभिन्न विधाओं और कार्यक्रमों में अध्ययन कर रहे थे। शूलिनी ने इन विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हुए है  और हर साल विभिन्न  प्रकार की छात्रवृत्ति कार्यक्रम प्रदान करती हैं।
शूलिनी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय (OIA) ने परिसर के भीतर इन छात्रवृत्ति का विज्ञापन किया  और इच्छुक छात्रों ने इन छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन किया । अब तक विश्वविद्यालय के  40 छात्रों ने उच्च अध्ययन के लिए इस तरह की छात्रवृत्ति प्राप्त की है।
डॉ आर पी द्विवेदी, निदेशक अंतर्राष्ट्रीय मामले और प्रोफेसर ने कहा “ विश्वविद्यालय  का उद्देश्य  छात्रों को वैश्विक अनुभव प्रदान करना है। हम फैकल्टी के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों की भी व्यवस्था करते हैं।

Most Popular